एनआईए ने बर्धमान विस्फोट मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बर्धमान विस्फोट मामले के फरार आरोपी अब्दुल मजीद मोमिन को आज गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढकर 17 हो गई.मोमिन पिछले वर्ष से ही फरार चल रहा था. उसे मध्य कोलकाता के सियालदाह से आज शाम गिरफ्तार किया गया. बर्धमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 9:41 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बर्धमान विस्फोट मामले के फरार आरोपी अब्दुल मजीद मोमिन को आज गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या बढकर 17 हो गई.मोमिन पिछले वर्ष से ही फरार चल रहा था. उसे मध्य कोलकाता के सियालदाह से आज शाम गिरफ्तार किया गया.

बर्धमान एक घर में पिछले वर्ष दो अक्तूबर को विस्फोट हुआ था जिसमें दो व्यक्ति मारे गए थे.एनआईए ने पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले को विस्फोट के कुछ दिनों बाद तब अपने हाथ में लिया था जब इसकी अंतरराष्ट्रीय कडियां सामने आयी थीं.

जांचकर्ताओं ने पाया कि मकान में आईईडी बनाये जाते थे और बाद में उनकी तस्करी बांग्लादेश में की जाती थी.एनआईए की अभी तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि जेएमबी आतंकवादी समूह ने अपना नेटवर्क कई स्थानों पर स्थापित कर लिया था जिसमें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नदिया, माल्दा, बीरभूम, बर्धमान और असम का बरपेटा तथा झारखंड का साहिबगंज और पाकुड शामिल है.

Next Article

Exit mobile version