जयपुर में विधायक के पुत्र ने चपरासी की नौकरी के लिए दिया इंटरव्‍यू

जयपुर : ज्यादातर राजनीतिक अपने बच्चों को अपने नक्शे कदम पर चलते देखना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान के टोंक जिले के निवाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हीरा लाल रैगर के पुत्र ने कल अजमेर में कृषि उपज मंडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद के लिए साक्षात्कार दिया. भाजपा विधायक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 4:21 PM
an image

जयपुर : ज्यादातर राजनीतिक अपने बच्चों को अपने नक्शे कदम पर चलते देखना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान के टोंक जिले के निवाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हीरा लाल रैगर के पुत्र ने कल अजमेर में कृषि उपज मंडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद के लिए साक्षात्कार दिया.

भाजपा विधायक ने कहा, ‘मैं तो तीन विषयों में स्नातकोत्तर हूं और पढाई के लिए स्वर्ण पदक तक ले चुका हूं, लेकिन पुत्र हंसराज पढाई में पिछड गया और आठवीं कक्षा तक ही पढ पाया. मैं समाज कल्याण विभाग में उप निदेशक रहा हूं और जानता हूं कि सरकारी नौकरी मिलने से उसका भविष्य सुरक्षित हो जाएगा, लेकिन वह अपनी पढाई जारी नहीं रख सका इसलिए अब इसी तरह की नौकरी के लायक बचा है.’

उन्‍होंने कहा कि कृषि उपज मंडी, अजमेर में चतुर्थ श्रेणी पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था, पुत्र ने आवेदन किया और साक्षात्कार के लिए कल उसे बुलाया गया था. हीरा लाल ने कहा, ‘पुत्र ने कहा है कि साक्षात्कार अच्छा हुआ है और सफल होने की उम्मीद जतायी है.’

टोंक से दो बार के सांसद हीरा लाल का मानना है कि इंसान को वही काम करना चाहिए जो उसकी क्षमता के अनुरुप हो और उनके अनुसार उनका पुत्र चूंकि कम पढा लिखा है इसलिए इसी तरह की नौकरी के लायक है.

Exit mobile version