”आतंकवाद विरोधी अभियानों के लाइव प्रसारण में संयम बरतें चैनल”

नयी दिल्ली : आतंकवाद विरोधी अभियानों का कुछ टेलीविजन चैनलों द्वारा लाइव प्रसारण किए जाने को संज्ञान में लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समाचार प्रसारकों से कहा कि वे अभियान के पूरा होने तक ऐसी घटनाओं की लाइव कवरेज को संयम बरतें. मंत्रालय ने जारी परामर्श में कहा कि उसने अतीत में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 1:01 AM

नयी दिल्ली : आतंकवाद विरोधी अभियानों का कुछ टेलीविजन चैनलों द्वारा लाइव प्रसारण किए जाने को संज्ञान में लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समाचार प्रसारकों से कहा कि वे अभियान के पूरा होने तक ऐसी घटनाओं की लाइव कवरेज को संयम बरतें.

मंत्रालय ने जारी परामर्श में कहा कि उसने अतीत में भी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित को देखते हुए टीवी चैनलों के लिए ऐसे परामर्श जारी किए हैं कि आतंकवाद विरोधी अभियानों की लाइव कवरेज के दौरान स्थानों, गतिविधि, रणनीति और दूसरी कुछ बातों पर तवज्जो नहीं दी जाए ताकि किसी भी विपरीत परिणाम को टाला जा सके.

मंत्रालय ने कहा, एक बार फिर से यह संज्ञान में आया है कि कुछ टेलीविजन चैनलों ने 20-03-2015 के आतंकवाद विरोधी अभियान को लेकर लाइव कवरेज की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से परामर्श उस वक्त जारी किया गया जब आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी हमला हुआ. इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और एक पुलिस उपाधीक्षक सहित 11 लोग घायल हो गए. हमले में दो आतंकवादी भी मारे गए.

Next Article

Exit mobile version