20.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 04:39 am
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भारतीय मुसलमान देशभक्त : राजनाथ सिंह

Advertisement

जयपुर : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि आतंकी अच्छा या बुरा नहीं होता है. पाकिस्तान पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क आतंकवाद को अपने हित के लिए औजार के रुप में इस्तेमाल करना बंद करे. भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और किसी चरमपंथी विचारधारा के बहकावे में नहीं […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जयपुर : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि आतंकी अच्छा या बुरा नहीं होता है. पाकिस्तान पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क आतंकवाद को अपने हित के लिए औजार के रुप में इस्तेमाल करना बंद करे. भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और किसी चरमपंथी विचारधारा के बहकावे में नहीं आए हैं.

- Advertisement -

राजनाथ ने आतंकवाद रोधी सम्मेलन 2015 में कहा युवाओं का ऑनलाइन के जरिए कट्टरपंथ की गिरफ्त में आना गंभीर चिंता का मामला है लेकिन भारत में आइएसआइएस अपनी पैठ बनाने में नाकाम रहा है जो अच्छी बात है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान की ओर से जारी आतंकवादी गतिविधि पिछले कई दशक से झेल रहा है. आतंकी किसी भी बार्डर को नहीं मानते हैं. वे किसी देश की संप्रभुता का सम्मान भी नहीं करते हैं. वे आतंक फैलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि पडोसी देश आतंकवादियों को समर्थन देना बंद कर दे तो दक्षिण एशिया में सुरक्षा स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा. सिंह ने साथ ही कहा कि खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस भारतीय मुसलमानों को अपनी ओर आकर्षित करने में इसलिए असफल रहा है क्योंकि वे पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और किसी चरमपंथी विचारधारा के बहकावे में नहीं आए हैं. चरमपंथ उनकी प्रकृति नहीं है. ’’

गृहमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवादी गतिविधियों का सबसे बडा स्त्रोत सीमा पार है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वयं इतनी बडी कीमत चुकाने के बाद भी पाकिस्तान और उसके साथियों को यह समझने में मुश्किल हो रही है कि ‘‘अच्छे या बुरे आतंकवादी’’ जैसा कुछ नहीं है.

राजनाथ ने यहां आतंकवाद रोधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘ आतंकवादियों के बीच अच्छे या बुरे वर्ग के आधार पर फर्क करने का विचार बुरी तरह असफल रहा है. यदि आईएसआई और पाकिस्तानी सेना आतंकवादी संगठनों को समर्थन देना बंद कर दें, तो मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा.’’

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ भारत मुस्लिमों के सभी 73 फिरकों का घर है और यहां एक ऐसा गिरजाघर है जो मानव इतिहास के सबसे पुराने गिरजाघरों में से एक है. हम सदियों से शांतिपूर्ण सह अस्तित्व का दर्शन अपना रहे हैं. ’’ गृह मंत्री ने कहा कि कई आतंकवादी अपनी मान्यताओं और कामों का प्रचार करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने में दक्ष हैं. वे अतिसंवेदनशील मन वाली वृहद जनसंख्या तक पहुंचने के लिए बडे पैमाने पर आधुनिक तकनीक इस्तेमाल करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘उनका ऑनलाइन प्रचार युवकों को कट्टर बना रहा है. यह चिंता का विषय है कि वे सीधे साधे लोगों के दिमागों में जहरीले उकसावे के बीज बो रहे है और उन्हें दूसरों के प्रति बेरहमी से असहिष्णु और हिंसक बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.’’ तीन दिवसीय इस सम्मेलन में आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों में ‘‘अवैध आव्रजन एवं सीमा सुरक्षा’, ‘ साइबर स्पेस’, ‘सोशल मीडिया एवं आतंकवाद’ और ‘आतंक व्यापार हथियार, नशीले पदार्थ एवं नकली मुद्रा’ जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

इस सम्मेलन में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लै, पूर्व सेना प्रमुख जनरल :अवकाशप्राप्त: वीपी मलिक, बीएसएफ के पूर्व प्रमुख प्रकाश सिंह समेत कई हस्तियां भाग लेंगी. इस सम्मेलन में श्रीलंकाई सेना के पूर्व प्रमुख सरत फोंसेका और अमेरिका के कोहेन समूह के वरिष्ठ काउंसलर एडमिरल जेम्स लॉय समेत कई विदेशी प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें