नन गैंगरेप मामला : FB पर दिखा रॉबर्ट वाड्रा का गुस्सा

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुए नन के साथ गैंग रेप मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने दुख जताया है. उन्होंने अपने गुस्से का इजहार फेसबुक वॉल पर किया है. वाड्रा ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में एक 71 साल की नन के साथ गैंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 12:30 PM
an image

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुए नन के साथ गैंग रेप मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने दुख जताया है. उन्होंने अपने गुस्से का इजहार फेसबुक वॉल पर किया है. वाड्रा ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में एक 71 साल की नन के साथ गैंग रेप की खबर सचमुच चौकाने वाली घटना है.

नन गैंगरेप मामला : fb पर दिखा रॉबर्ट वाड्रा का गुस्सा 2



इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. एक नन अपना सारा जीवन लोगों की भलाई में लगा देती है. वह गरीबों की सेवा करती है. देश में दुष्कर्म की घटना से भारत की छवि दुनिया में घूमिल हो रही है. फिर चाहे बलात्कार किसी नाबालिग लड़की से हो या बुर्जुग महिला से. मुझे लगता है कि जब तक बलात्कार जैसे जघन्य कृत्य के लिए तुरंत सजा नहीं दी जाएगी, तब तक ऐसे मामलों में कमी नहीं आएगी.’

आपको बता दें कि नन दुष्‍कर्म मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी कियी की गिरफ्तारी नहीं होने से चारो ओर आक्रोश का माहौल है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जाहिर की थी और इस संबंध में राज्य सरकार से रिपार्ट मांगी थी.

Exit mobile version