किसी दूसरे राजनीतिक दल की तरह है आप: भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) किसी भी दूसरे राजनीतिक दल की तरह बुरी या अच्छी है और तृणमूल कांग्रेस भी खुद को एक प्रयोग बताती है. इसके साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि आप नाकाम हो गई है. भाजपा नेता बलबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:12 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) किसी भी दूसरे राजनीतिक दल की तरह बुरी या अच्छी है और तृणमूल कांग्रेस भी खुद को एक प्रयोग बताती है. इसके साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि आप नाकाम हो गई है.

भाजपा नेता बलबीर पुंज ने ‘इंडिया टुडे कानक्लेव’ में कहा कि आप ने ‘एक स्वप्नलोक’ का और एक ऐसा दल देने का वादा किया है जिसमें दूसरे दलों की तरह समस्याएं नहीं होंगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक असंभव वादा था. आखिरकार, आप भी दूसरे अधिकांश राजनीतिक दलों की तरह अच्छी या बुरी साबित हुई.’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव भाजपा के लिए ‘झटका’ था और कांग्रेस के वोटों का आप के पास चले जाना इसका एक बडा कारण था.

इसके साथ ही पुंज ने कहा कि आप दूसरे राज्यों में अपना यह प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएगी.तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘आप एक प्रयोग है. उन्हें बडा जनादेश मिला है. वे आगे बढने के साथ सीख रहे हैं.’’ इनेलो के दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आप के लिए यह सीखने वाला अनुभव है और वे यह सीखेंगे कि सरकार कैसे काम करती है.

Next Article

Exit mobile version