केरल विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, लाठी चार्ज, वित्तमंत्री ने सात मिनट के अंदर पढा बजट भाषण
तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में आज जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष ने वित्त मंत्री के एम मणी और स्पीकर को विधानसभा के अंदर जाने से रोका. अंत में वित्त मंत्री ने पीछे के रास्ते से प्रवेश किया और बजट पेश किया.वित्तमंत्री केएम मणि ने सात मिनट के अंदर अपना बजट भाषण पढ़ डाला.वित्त मंत्री […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_3largeimg213_Mar_2015_092056010.jpeg)
तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में आज जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष ने वित्त मंत्री के एम मणी और स्पीकर को विधानसभा के अंदर जाने से रोका. अंत में वित्त मंत्री ने पीछे के रास्ते से प्रवेश किया और बजट पेश किया.वित्तमंत्री केएम मणि ने सात मिनट के अंदर अपना बजट भाषण पढ़ डाला.वित्त मंत्री पर बार लाईसंस देने के लिए घूस लेने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. हंगामा बढता देख मार्शल को बुलाया गया.लेफ्ट विधायकों ने विधानसभा के अंदर भी तोडफोड़ की.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके. पुलिस ने लोगों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे. एलडीएफ ने कह दिया था कि विधानसभा की तरफ जाने वाली सभी सडकों को बंद कर दिया जाएगा. इस कारण मणि और उनके कुछ सहयोगी कल के सत्र के बाद विधानसभा परिसर में ही रुक गए थे.
हंगामे के बीच विधानसभा में घुसने वाले मणि ने वाच एंड वार्ड गार्ड की निगरानी में बजट के कुछ अंशों को पढा और सदन के समक्ष इसे रखा. बार रिश्वत मामले में इस्तीफे की मांग पर जोर दे रहे एलडीएफ अगुवाई वाले विपक्षी सदस्य भी कल के सत्र के बाद सदन में रुक गए थे और सुबह से ही सदन में बैठे हुए थे. मणि को विधानसभा भवन में घुसने से रोकने के लिए विपक्षी सदस्य द्वार पर ही जमे हुए थे। हालांकि, सत्तारुढ विधायक 82 वर्षीय वित्तमंत्री को सदन के भीतर ले जाने में सफल रहे.
विपक्षी सदस्यों और वाच एंड वार्डस के बीच भिडंत भी हो गयी. बहरहाल, एलडीएफ विधायकों का एक समूह अध्यक्ष के आसन तक पहुंच गया और अध्यक्ष के आसन को फेंक दिया. भारी हंगामे के बीच बेहोश हो गए माकपा विधायक वी शिवनकुट्टी को प्राथमिक चिकित्सा दी गयी. सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल दिसंबर में मणि के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. उनपर आरोप है कि लाइसेंस नवीकरण के लिए उन्होंने बार मालिकों से कथित तौर पर रिश्वत लिये थे. केरल बार होटल ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बिजू रमेश ने ये आरोप लगाए थे.