बीबीसी डॉक्युमेंट्री विवाद : निर्भया के दोस्त ने कहा, फिल्‍म में कोई सच्चाई नहीं

नयी दिल्ली : निर्भया के रेप पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री में सही तथ्‍यों की कमी है. यह बात निर्भया के दोस्त अवनींद्र पांडेय ने किया है जो घटना के वक्त उसके साथ था. अवनींद्र ने सरकार के द्वारा बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन का समर्थन करते हुए कहा कि बीबीसी की डॉक्युमेंट्री में तथ्‍यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:13 AM
an image

नयी दिल्ली : निर्भया के रेप पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री में सही तथ्‍यों की कमी है. यह बात निर्भया के दोस्त अवनींद्र पांडेय ने किया है जो घटना के वक्त उसके साथ था. अवनींद्र ने सरकार के द्वारा बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन का समर्थन करते हुए कहा कि बीबीसी की डॉक्युमेंट्री में तथ्‍यों की कमी है जो सच्चाई से परे हैं और पीडिता के पक्ष में नहीं है. यही तथ्यों को इसमें छिपाया गया है और जो इसमें दिखाया गया है वह बिलकुल गलत है.

आपको बता दें कि निर्भया का दोस्त अवनींद्र पांडेय इस घटना का एकमात्र गवाह है जो 16 दिसंबर की रात उसके साथ था और उसपर भी दुष्‍कर्मियों ने जानलेवा हमला किया था लेकिन वह बच गया. पांडेय ने इस डॉक्युमेंट्री को देखने के बाद कहा कि फिल्म में जिस जिस ट्यूटर सतेंद्र को दिखाया गया है, उसके बारे में मैंने कभी सुना भी नहीं और उसे कैसे पता कि मैं उस रात कौन सी फिल्म देखना चाहता था.

फिल्म में जिस व्यक्ति ने अवनींद्र पांडेय का किरदार नि भाया है उसमें वह ऐक्शन फिल्म देखने की जिद करता है जबकि निर्भया का ‘लाइफ ऑफ पाइ’ देखना का मन था.गौरतलब है कि फिल्म में रेपिस्ट मुकेश के इंटरव्यू पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ है जिससे निर्भया का दोस्त काफी आहत है. उसने कहा कि इस फिल्म को सनसनीखेज बनाने के लिए ऐसा किया गया है जो काफी शर्मनाक है. इससे भारत की छवि खराब हुई है.

Exit mobile version