मिथुन चक्रवर्ती बजट सत्र में नहीं लेंगे भाग

नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेता एवं तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती वर्तमान बजट सत्र में सदन में भाग नहीं लेंगे. उप सभापति पी जे कुरियन ने आज सदन को अवगत कराया कि मिथुन ने एक पत्र लिखकर 20 फरवरी से आठ मई तक सदन की बैठक में भाग नहीं लेने की अनुमति मांगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 4:30 PM
an image

नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेता एवं तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती वर्तमान बजट सत्र में सदन में भाग नहीं लेंगे. उप सभापति पी जे कुरियन ने आज सदन को अवगत कराया कि मिथुन ने एक पत्र लिखकर 20 फरवरी से आठ मई तक सदन की बैठक में भाग नहीं लेने की अनुमति मांगी है.

उन्होंने कहा कि मिथुन ने एक पत्र लिखकर स्वास्थ्य संबंधी कारणों से सदन में आ पाने में असमर्थता जताई है और अवकाश के लिए अनुमति मांगी है. सदन ने उन्हें इसके लिए अनुमति दे दी.मिथुन पिछले वर्ष तृणमूल कांगे्रस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से निर्वाचित होकर उच्च सदन में आये हैं.

Exit mobile version