अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में नौ जिहादियों की मौत : मानिटर
बेरुत: तुर्की की सीमा के पास सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में आज अल-कायदा से जुडे अल-नुसरा फ्रंट के नौ जिहादी मारे गए जिनमें से चार विदेशी हैं. ब्रिटेन स्थित मानिटर संस्था ‘सीरियन ऑबर्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ सकती है क्योंकि अभी भी कुछ शव […]
बेरुत: तुर्की की सीमा के पास सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में आज अल-कायदा से जुडे अल-नुसरा फ्रंट के नौ जिहादी मारे गए जिनमें से चार विदेशी हैं. ब्रिटेन स्थित मानिटर संस्था ‘सीरियन ऑबर्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ सकती है क्योंकि अभी भी कुछ शव मलबे में दबे हो सकते हैं.
इस बीच उत्तरी सीरिया में सामरिक रुप से महत्वपूर्ण एक शहर पर नियंत्रण को लेकर हुए संघर्ष में कुर्द लडाकों और इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों सहित कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. इस झडप की शुरुआत कल हुयी थी. संगठन ने बताया कि दमिश्क के पास स्थित विद्रोही नियंत्रण वाले इरबिन शहर में सरकार के हवाई हमले में 11 लोगों के मारे जाने की सूचना है.