कुमार विश्‍वास और योगेंद्र यादव ने साथ खेली होली

होली का त्‍याहोर यानी सब गिले-शिकवे भुलाकर एकदूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाना और गले मिलना. जी हां आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास और योगेंद्र यादव ने एकसाथ होली मनाई. इस मौके पर अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे’ भी गाया. विश्वास ने शुक्रवार को योगेंद्र यादव के घर जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:55 AM
an image

होली का त्‍याहोर यानी सब गिले-शिकवे भुलाकर एकदूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाना और गले मिलना. जी हां आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास और योगेंद्र यादव ने एकसाथ होली मनाई. इस मौके पर अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे’ भी गाया. विश्वास ने शुक्रवार को योगेंद्र यादव के घर जाकर उन्हें होली की बधाई दी. लगता है इस मौके पर दोनों पिछली बातें भूलाना चाहते हैं.

वहीं जब योगेंद्र यादव से आप में चल रही अंदरूनी कलह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, आज होली का त्‍योहार है, हमें आगे बढऩे दें.’ ऐसे में कुमार विश्‍वास भी कहां पीछे रहने वाले हैं उन्‍होंने भी कहा,’ हमें योगेंद्र भाई से सीखना चाहिए कि किस तरह शालीनता के साथ अपने विचारों को सबके सामने रखें.

आपको बता दें कि ‘आप’ नेता कुमार विश्वास दो दिन पहले ही दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत यादव की पीएसी से विदाई की खबर देते दिखे थे.

Exit mobile version