थरुर ने ”आंतरिक लोकतंत्र” के मुद्दे को उठाने के लिए आप का उल्लेख किया

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस के प्रवक्ता पद से हटाए गए शशि थरुर ने आप में हुए घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए पार्टी के भीतर लोकतंत्र के मुद्दे को उठाया. थरुर ने ट्विटर पर कहा, ‘आप का घटनाक्रम एक बार फिर संकेत देता है कि पार्टी के भीतर लोकतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 12:16 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस के प्रवक्ता पद से हटाए गए शशि थरुर ने आप में हुए घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए पार्टी के भीतर लोकतंत्र के मुद्दे को उठाया. थरुर ने ट्विटर पर कहा, ‘आप का घटनाक्रम एक बार फिर संकेत देता है कि पार्टी के भीतर लोकतंत्र कितना कठिन है.

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पार्टी के साथ कैसे विश्वासघात हो जाती है.’ थरुर की टिप्पणी तब आई है जब आप के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को आंतरिक सत्ता संघर्ष को बाहर लाने को लेकर पार्टी की राजनैतिक मामलों की समिति से कल हटा दिया गया.

भूषण और यादव पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव के रास्ते पर थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरवनंतपुरम से सांसद थरुर को पिछले साल अक्तूबर में पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाया गया था. पार्टी ने कई बार उनकी राय से खुद को अलग कर लिया है. हालांकि, थरुर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं और कई बार पार्टी लाइन की हदों को लांघते रहे हैं.

Exit mobile version