आप के घटनाक्रम पर भाजपा, कांग्रेस और जदयू ने साधा निशाना

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की पीएसी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाले जाने पर भाजपा, कांग्रेस तथा जदयू ने एक स्वर में आप पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और इस कदम से जनता की भावनाएं आहत हुई हैं.वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 8:19 AM
an image

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की पीएसी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाले जाने पर भाजपा, कांग्रेस तथा जदयू ने एक स्वर में आप पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और इस कदम से जनता की भावनाएं आहत हुई हैं.वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने यहां कहा, ‘‘यादव और भूषण को पीएसी से निकालने से विवाद और बढेगा। जनता से किये गये वादों का क्या होगा जिन्होंने खुद को भाजपा और कांग्रेस से अलग बताने वाली ऐसी नई पार्टी पर आंखें मूंदकर भरोसा कर लिया.’’ गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है.

उन्होंने कहा कि जब पीएसी से नेताओं को निकाला जा सकता है तो कल्पना की जा सकती है कि आप के कार्यकर्ताओं के साथ क्या होगा. कांग्रेस नेता जयप्रकाश अग्रवाल ने इस घटनाक्रम को लेकर आप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी में भी भाजपा की तरह तानाशाही है. भाजपा ने मार्गदर्शक मंडल बनाया है लेकिन इसके नेता इस मंडल के सदस्यों की नहीं सुनते। आप में भी ऐसे ही हालात हैं जहां केवल कुछ लोगों की सुनी जाती है.’’ जदयू महासचिव के सी त्यागी ने कहा, ‘‘यह आप का आंतरिक मामला है, लेकिन जो भी हो रहा है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी नेताओं में निजी मतभेद सही नहीं हैं.’’

Exit mobile version