आप पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, केजरीवाल बैठक में नहीं हुए शामिल

नयी दिल्ली : आप के अंदर चल रहे घमासान के बीच आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है.बैठक में केजरीवाल के इस्तीफे पर चर्चा हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि आज की बैठक के बाद पार्टी के अंदर चल रहे गतिरोध का अंत हो जाएगा और कोई हल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 12:47 PM
an image

नयी दिल्ली : आप के अंदर चल रहे घमासान के बीच आज आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है.बैठक में केजरीवाल के इस्तीफे पर चर्चा हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि आज की बैठक के बाद पार्टी के अंदर चल रहे गतिरोध का अंत हो जाएगा और कोई हल निकल आएगा. इस बैठक से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी भेजकर पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है. बैठक में अरविंद के इस्तीफे पर आखिरी फैसला किया जाएगा.

दूसरी और केजरीवाल अपने इस्तीफे के फैसले पर अडिग हैं. इसके साथ ही इस बैठक में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर भी गाज गिर सकता है.

आम आदमी पार्टी में उभरे अंतर्कलह के मुद्दे पर आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं है. आपको बता दें 26 फरवरी को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा दिया था जिसे उन्होंने अबतक वापस नहीं लिया है जिसपर बैठक में चर्चा होगी और उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा जा सकता है. वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में नरमी आ गई है.

उधर, पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान ने भी अपने सुर नरम कर लिए हैं। आज खेतान ने कहा कि मुझे भूषण परिवार के खिलाफ ट्वीट नहीं करना चाहिए था. भूषण मेरे दस सालों से मित्र हैं. मैं क्षमा चाहता हूं. आगे से कोशिश करूंगा कि ऐसा न हो. मतभेद तो होने ही चाहिए ताकि बहस हो सके.

खेतान ने ट्वीट कर कहा, मैंने अपने ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं. मैं पार्टी के हर वालंटियर के लिए जवाबदेह हूं और हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा.

Exit mobile version