‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार रात कहा कि पीडीपी विधायक संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के अवशेष मांगकर गडे मुर्दे उखाडना चाहते हैं. कांग्रेस ने आश्चर्य जताया कि क्या यह मोदी सरकार की नई कश्मीर नीति है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘शपथ लेने के एक घंटे के अंदर, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर चुनावों के लिए अलगाववादियों, आतंकवादियों और पाकिस्तान को श्रेय दिया.
अब पीडीपी विधायक अफजल गुरु के अवशेष मांगकर और सवाल उठाकर गढे मुर्दे उखाडना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध रखी है कि जबकि जम्मू कश्मीर का शांतिपूर्ण माहौल दूषित हो रहा है जनता के जनादेश का मजाक उडाया गया है.’’ सुरजेवाला ने सवाल किया ‘‘क्या यह मोदी सरकार की नई कश्मीर नीति है.’’
वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पाकिस्तान और संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु का मुद्दा छेडकर अपनी सरकार के साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) में ‘कमियों’ की ओर से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश की है.