कश्मीर में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्रल इलाके में कल रातभर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया ‘त्रल के रत्सुना क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिटों और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 12:07 PM
an image
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्रल इलाके में कल रातभर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया ‘त्रल के रत्सुना क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिटों और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त अभियान चलाया जिसमें दो खूंखार आतंकवादी मारे गए.’
अभियान बीती रात शुरू किया गया था जो आज तड़के खत्म हुआ. सुरक्षाबलों को घटनास्थल से दो एके-47 राइफलें, एके राइफलों की छह मैगजीन और 90 कारतूस मिले हैं.
प्रवक्ता ने बातया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शब्बीर मीर और इदरिस अहमद शाह के रूप में हुई है. दोनों त्रल के रहने वाले थे और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. सुरक्षाबलों के लिए इस हफ्ते यह दूसरी सफलता है. 25 फरवरी को दक्षिणी कश्मीर में शोपियां के जैनापोरा इलाके में दो आतंकवादी मारे गए थे.
Exit mobile version