लालकृष्ण आडवाणी की शादी की सालगिरह पर सोनिया गांधी ने दी बधाई

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज भ्वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को पत्र लिखा है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि सोनिया गांधी का यह पत्र राजनीतिक मुद्दों पर आधारित नहीं है. सोनिया ने यह पत्र लाल कृष्ण आडवाणी की शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर उन्हें बधाई देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 2:08 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज भ्वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को पत्र लिखा है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि सोनिया गांधी का यह पत्र राजनीतिक मुद्दों पर आधारित नहीं है. सोनिया ने यह पत्र लाल कृष्ण आडवाणी की शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर उन्हें बधाई देने के लिए लिखी है. सोनिया ने पत्र में लिखा है कि यह दिन उनके लिए भी एक विशेष दिन है क्योंकि इसी दिन 47 साल पहले वह राजीव गांधी के साथ परिणय सूत्र में बंधी थी.

भाजपा नेता को लिखे एक पत्र में गांधी ने कहा आपकी शादी की 50 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर, मैं आपको और कमला आडवाणी को हार्दिक बधाई भेज रही हूं। आपने 50 साल साथ बिताये , जीवन के हरेक उतार-चढ़ाव में एक दूसरे का साथ दिया और मजबूती प्रदान की और वास्तव में यह एक महान वरदान है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आडवाणी दंपती को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली पूर्वक एक साथ कई वर्षों तक साथ रहने की शुभकामना व्यक्त की.उन्होंने कहा , 25 फरवरी मेरे लिए भी एक विशेष दिन है. इसी दिन राजीव और मेरी शादी हुई थी. आज हमारी शादी की 47 वीं वर्षगांठ है.

Exit mobile version