‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : दिल्लीवासियों को आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुफ्त पानी और सस्ती बिजली का तोहफा दे सकते हैं. आज केजरीवाल सरकार की अहम बैठक होनी है, जिसमें मुफ्त पानी और सस्ती बिजली का ऐलान करने के कयास लगाये जा रहे हैं.इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
वहीं, दिल्ली सरकार बिजली कंपनियों का ऑडिट करायेगी. इस सिलसिले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएजी से मुलाकात की है.
दिल्ली कैबिनेट की बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होनी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल सरकार 400 यूनिट बिजली पर 50 फीसदी सब्सिडी दे सकती है, हर महीने 20 हजार मुफ्त पानी के ऐलान की भी उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली के लोगों से 70 वादें किये थे जिसमें पानी और बिजली प्रमुख था. लोगों को आशा थी कि सरकार शपथ ग्रहण के 72 घंटे के अंदर इसपर फैसला लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके पहले जब आप की सरकार पिछले वर्ष बनी थी तो सरकार ने फौरन फैसला लेते हुए पानी और बिजली सस्ती कर दी गई थी.
इस बार दिल्ली में 67 सीट हासिल करके आप ने सरकार बनाई है. इसलिए लोगों की उम्मीदें सरकार से ज्यादा है. पिछली बार आप ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी जो 49 दिनों के बाद गिर गई थी.