नयी दिल्ली : भाजपा के एक सांसद आज लोकसभा में फोटोग्राफर की मुद्रा में नजर आये जब कुछ साथी सदस्यों ने उनसे मोबाइल फोन पर अपनी तस्वीर खिंचवाई.संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज लोकसभा की कार्यवाही के पूरे दिन के लिए स्थगित होने के तुरंत बाद भाजपा की तकरीबन नौ महिला सदस्यों को उदित राज से सेल फोन के जरिये उनकी फोटो लेने का अनुरोध करते देखा गया.

दिल्ली से भाजपा सदस्य उदित राज ने इस अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया और उनकी कई तस्वीरें उतारी जिनमें पंकजा मुंडे, प्रियंका रावत, सावित्री फूले और रिती पाठक शामिल थी.
आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी बेंच की तरफ जाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा का अभिवादन किया.