नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर श्री नीतीश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं.’ 63 वर्षीय नीतीश कुमार नौ महीने बाद फिर से मुख्यमंत्री बने हैं.

लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी जदयू के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगेाई तथा इनेलो नेता अभय चौटाला भी पटना में उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.