नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 घंटे तक लगातार योग करके गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड कायम करने वाले हांगकांग निवासी भारतीय योग प्रशिक्षक योगराज सी पी को आज बधाई दी.

उन्होंने हांगकांग स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की योग को लोकप्रिय बनाने और योगराज को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशंसा की.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ हांगकांग में रहने वाले भारतीय योग प्रशिक्षक योगराज सी पी को गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं योग को लोकप्रिय बनाने और योगराज को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के लिए हांगकांग स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की सराहना करता हूं.’’ 29 वर्षीय भारतीय योग प्रशिक्षक ने लगातार 40 घंटे योग करके गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान उन्होंने 1,500 आसन किए.

योगराज ने रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करने से पहले कहा था कि यदि वह सफल होते हैं तो वह यह रिकॉर्ड प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित करेंगे जिन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र के निर्णय में अहम भूमिका निभाई थी. योगराज ने पांच वर्ष की आयु से ही योग करना शुरु कर दिया था और 12 वर्ष की आयु में उन्होंने योग सिखाना आरंभ कर दिया था.