नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वाराणसी इकाई कल होने वाले अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह का वाराणसी के प्रहलाद घाट पर सीधा प्रसारण करेगा.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्वयंसेवकों की योजना वाराणसी के प्रहलाद घाट पर एलईडी स्क्रीन स्थापित करने की है. इस शहर में केजरीवाल ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडा था लेकिन हार गए थे.
वाराणसी के स्वयंसेवक राकेश पांडे ने कहा, ‘‘ हमने अपने नेता के कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया है. हमने अपने स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया है, जो समारोह के लिए दिल्ली नहीं आ सके. आम जनता भी इसमें शामिल हो सकती है.’’