‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मामले की सीबीआइ जांच कराने वाली याचिका को आज दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता शशि थरूर से पूछताछ कर सकती है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि शशि थरूर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इससे पहले पुलिस जनवरी में उनसे पूछताछ कर चुकी है.
गौरतलब है कि इस मामले में थरूर के पुत्र शिव मेनन से कुछ दिनों पहले ही एसआइटी ने पूछताछ की है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है हमने शिव मेनन का बयान दर्ज कर लिया है. हमें एसआईटी से कुछ सूचना मिली है जो बयान का विश्लेषण कर रही थी और उस संबंध में थरूर और अन्य सदस्यों :थरूर के कर्मचारियों: से पूछताछ करने की जरूरत है.
गौरतलब है कि 52 वर्षीय सुनंदा 17 जनवरी, 2014 की रात को दक्षिण दिल्ली में एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं. उससे एक दिन पहले अपने पति थरुर से पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के कथित रिश्ते को लेकर सुंनदा की मेहर से ट्विटर पर कहासुनी हुई थी. पुलिस ने पिछले महीने हत्या का मामला दर्ज किया था.