सोशल मीडिया में छाई रही ‘आप’ की जीत

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी :आप: की शानदार जीत का मु्द्दा आज पूरे दिन सोशल मीडिया में छाया रहा. ज्यादातर लोग अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई संदेश देते नजर आए.‘आप स्वीप’, ‘आप की दिल्ली’, ‘किसकी दिल्ली’ और ‘दिल्ली विधानसभा’ जैसे हैशटैग के जरिए देश भर से दिन भर कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 2:36 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी :आप: की शानदार जीत का मु्द्दा आज पूरे दिन सोशल मीडिया में छाया रहा. ज्यादातर लोग अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई संदेश देते नजर आए.‘आप स्वीप’, ‘आप की दिल्ली’, ‘किसकी दिल्ली’ और ‘दिल्ली विधानसभा’ जैसे हैशटैग के जरिए देश भर से दिन भर कई ट्वीट और फेसबुक पोस्ट किए गए. ट्वीटर इंडिया के अनुसार केजरीवाल की जीत का जश्न मनाने के लिए दिनभर 3,47,760 ट्वीट किये गए.

अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिखा, ‘‘भारतीय मतदाता हमारे सम्मान के काबिल हैं. ‘आप’ को बधाई. दिल्ली ने कह दिया अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों. अब गेंद आपके पाले में है.’’ फिल्मकार प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय वोटर बहुत समझदार हैं. उन्हें कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए. उन्हें अपनी ताकत का अहसास है.’’ फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, ‘‘अरविंद केजरीवाल आपके लिए अब समय है कि आप यह साबित करके दिखाएं कि आप उस भरोसे के काबिल हैं जो वोटरों ने आप पर जताया है.’’ ‘आप’ नेता और अभिनेत्री गुल पनाग ने लिखा, ‘‘यह जीत इसलिए खास है कि सभी प्रतिकूल परिस्थितियों में यह लडाई जीती गई है. ‘आप’ के कार्यकर्ताओं के प्रयास और उर्जा को मैं नमन करती हूं.’’
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को बधाई दी और लिखा, ‘‘अरविंद केजरीवाल से बात की और जीत के लिए उन्हें बधाई दी. दिल्ली के विकास में उन्हें केंद्र के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया.’’ आप की जबर्दस्त जीत स्पष्ट होने के बाद केजरीवाल ने अपनी पत्नी को गले लगाते हुए एक फोटो डाली और लिखा, ‘‘मेरा हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद सुनीता.’’ ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आप को दिल्ली चुनाव जीतने के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.
नये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं.’’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली और आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. अरविंद केजरीवाल को अगले पांच वर्षों के लिए शुभकामना.’’ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘उद्धवजी और मैंने अरविंद केजरीवाल जी को फोन किया और दिल्ली में उनकी जबर्दस्त जीत के लिए बधाई दी.’’ भाजपा नेता एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट किया, ‘‘श्री अरविंद केजरीवाल को फोन करके चुनाव में उनकी जीत की बधाई दी. दिल्ली के विकास के लिए केंद्र ने उन्हें पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है.’’

Next Article

Exit mobile version