नीतीश के साथ मुलाकात पर कल निर्णय करेंगे राष्ट्रपति

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जद यू के नेता नीतीश कुमार से मुलाकात के बारे में कल निर्णय करेंगे. नीतीश राष्ट्रपति के समक्ष 130 विधायकों की परेड कराने की योजना बना रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने कहा कि नीतीश के आग्रह पर राष्ट्रपति कल निर्णय करेंगे जो चाहते हैं कि बिहार विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:11 PM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जद यू के नेता नीतीश कुमार से मुलाकात के बारे में कल निर्णय करेंगे. नीतीश राष्ट्रपति के समक्ष 130 विधायकों की परेड कराने की योजना बना रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने कहा कि नीतीश के आग्रह पर राष्ट्रपति कल निर्णय करेंगे जो चाहते हैं कि बिहार विधानसभा में अपना बहुमत दिखाने के लिए विधायकों को राष्ट्रपति के समक्ष पेश करें.

नीतीश अपनी पार्टी, राजद, कांग्रेस, भाकपा के एक और एक निर्दलीय विधायक के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और वह राष्ट्रपति के समक्ष इन 130 विधायकों की परेड कराना चाहते हैं. उन्होंने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी द्वारा आमंत्रित किए जाने में हो रहे विलंब पर भी सवाल खडे किए.

उन्होंने दावा किया कि उनका समर्थन कर रहे कई विधायकों ने बताया है कि मांझी धडा जद यू विधायकों को मंत्री पद और इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की टिकट की पेशकश कर रहा है. नीतीश ने कहा कि अगर राज्यपाल सदन में बहुमत साबित करने के लिए मांझी को मौका देते हैं तो विश्वास मत के विशेष सत्र के उस दिन जद यू के 111 में से 99 विधायक विपक्ष में बैठेंगे.
Exit mobile version