दिल्ली चुनाव : अंसारी, सोनिया, केजरीवाल, बेदी जल्दी मतदान करने वालों में शामिल

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावों में आज जल्दी मतदान करने वाले लोगों में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, ‘आप’ के नेता अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार किरण बेदी और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन शामिल थे. इन चुनावों में सभी की नजरें आप और भाजपा पर टिकी हैं. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:36 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावों में आज जल्दी मतदान करने वाले लोगों में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, ‘आप’ के नेता अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार किरण बेदी और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन शामिल थे. इन चुनावों में सभी की नजरें आप और भाजपा पर टिकी हैं.

ये चुनाव इस लिहाज से महत्वपूर्ण हैं कि भाजपा की हार से विपक्ष को एक आधार मिल सकता है जबकि भाजपा को जीत मिलने से इस साल के अंत में बिहार में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी के विश्वास में इजाफा हो सकता है. चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली के 1.33 करोड योग्य मतदाताओं में से 5.64 प्रतिशत लोगों ने सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था.

चुनावों में कडी चुनौती पेश करने वाली ‘आप’ के नेता केजरीवाल ने प्रतिष्ठित नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की बी के दत्त कालोनी स्थित मतदान केंद्र में सुबह लगभग 10 बजे अपना वोट डाला. इससे पहले केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए मतदाताओं से अपील की थी, ‘स्नान कीजिए और प्रार्थना करके वोट डालने जाइए. आपकी जीत निश्चित तौर पर होगी.’

केजरीवाल की भाजपाई प्रतिद्वंद्वी किरण बेदी ने मालवीय नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद लोगों से बडी संख्या में बाहर आने और वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘आज एक ऐतिहासिक दिन है. यह दिल्लीवासियों को तय करना है कि वे किस तरह की दिल्ली चाहते हैं, एक साफ दिल्ली, एक सुरक्षित दिल्ली, एक सक्षम दिल्ली, महिलाओं का सम्मान दिल्ली का सम्मान है. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें.’

बेदी ने अपनी बालकनी से ली गई एक तस्वीर ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, ‘मेरी खिडकी से सूर्य देवता, हमेशा, सभी के लिए उदार. वे मुझे सेवा की उर्जा दे रहे हैं.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘माता-पिता, परिवार और लोगों के आशीर्वाद से मैंने मेरा कर्तव्य निभाया है. अब आपकी बारी है- सुरक्षित दिल्ली के लिए मतदान करने की.’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य दिल्ली के निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर मतदान किया. कांग्रेस को सत्ता का गंभीर दावेदार नहीं माना जा रहा है क्योंकि मूल लडाई आप और भाजपा के बीच देखी जा रही है. जब सोनिया से चुनावों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘जो जनता चाहती है वही होगा.’ राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.

Exit mobile version