अग्निपथ पर किरण-केजरीवाल, मतदान से पहले आज पहुंचे मंदिर-गुरुद्वारे

नयी दिल्ली : दिल्ली चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. कल यानी सात फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान होना है. मतदान के ठीक पहले आज दिल्ली की दो प्रमुख पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दिनचर्या मीडिया की सुर्खियां बनी. आम पार्टी के प्रमुख और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:29 PM
an image
नयी दिल्ली : दिल्ली चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. कल यानी सात फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान होना है. मतदान के ठीक पहले आज दिल्ली की दो प्रमुख पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दिनचर्या मीडिया की सुर्खियां बनी. आम पार्टी के प्रमुख और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार रकाबगंज, गुरुद्वारा बांग्ला साहिब और बिड़ला मंदिर दर्शन और मन्नत मांगने गये. वहीं, भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी भी गुरुद्वारा गयीं और मत्था ठेकने के साथ उन्होंने वहां रोटी भी बेली.
मेरा धर्म सर्वधर्म है
किरण बेदी ने गुरुद्वारा में मत्था ठेकने के बाद मीडिया से कहा कि उनका धर्म सर्वधर्म हैं. उन्होंने कहा कि उनकी परवरिश ही इस तरह से हुई है. किरण बेदी ने कहा कि वह स्कूल में चर्च प्रेयर में भी शामिल होती थी. उन्होंने कहा कि मुसलमान उनके पड़ोसी थे और वे मुसलिम बच्चों के साथ बचपन में खेला करती थीं. उन्होंने कहा कि मेरी दादी-नानी ने मुङो यही सिखाया. उन्होंने कहा कि बचपन से वे मंदिर-गुरुद्वारे जाती थीं.
मंदिर-मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज राजधानी में रकाबगंज व बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था ठेका. केजरीवाल आज बिड़ला मंदिर में भी दर्शन के लिए गये. उन्होंने मीडिया से कहा भी के वे हर मंदिर-गुरुद्वारे में जायेंगे. उन्होंने मीडिया से बात भी की और आज घर में नास्ता किया. केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि उन्हें दाल-चावल खाना बहुत पसंद है.
Exit mobile version