जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने कोटा स्थित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बिना अंक दिए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और विश्वविद्यालय के कुलपति को विस्तृत रिपोर्ट के साथ तलब किया है.

राज्यपाल सिंह ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह में पेश करने के लिए कुलपति को निर्देश दिए हैं और ऐसी समस्त कॉपियों को सील करने को कहा है.विश्वविद्यालय को भेजे पत्र में कुलाधिपति ने कुलपति को इस प्रकार की लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं.
राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में राज्यपाल सिंह ने कुलपति से इस रिपोर्ट में विषयवार छात्रों की संख्या, कॉपियों की संख्या के साथ ही उपलब्ध कॉपियों को सील किये जाने तथा इस प्रकार की लापरवाही के लिये उत्तरदायित्व निर्धारण कर इसकी सूचना राजभवन को देने को कहा है.