दिल्ली में ठंड का असर, 24 ट्रेनों के परिचालन में विलंब

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली की सुबह आज भी सर्द के साथ शुरू हुई. आज का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घने कोहरे के कारण लगभग 24 ट्रेनों के परिचालन में विलंब हुआ. पिछले कई दिनों से कोहरे और सर्दी के कारण विमान और ट्रेनें विलंब हो रही है या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 12:49 PM
an image

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली की सुबह आज भी सर्द के साथ शुरू हुई. आज का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घने कोहरे के कारण लगभग 24 ट्रेनों के परिचालन में विलंब हुआ. पिछले कई दिनों से कोहरे और सर्दी के कारण विमान और ट्रेनें विलंब हो रही है या फिर कैंसिल हो रही हैं.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह न्यूनतम तापमान, कल के 11.3 डिग्री सेल्सियस से दो डिग्री सेल्सियस कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.’’ सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर 95 प्रतिशत आद्रता दर्ज की गई और दृश्यता का स्तर 500 मीटर रहा.

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह के दौरान घने कोहरे के कारण उत्तर आने जाने वाली लगभग 24 ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं. मौसम विभाग ने दिन के दौरान आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की है. अधिकारी ने बताया ‘‘अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है.’’

Exit mobile version