‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई: मनसे ने आज धमकी दी कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अभिनेता अर्जुन कपूर एवं रणवीर सिंह की फिल्मों को वह राज्य में तब तक रिलीज नहीं होने देगा जब तक वे विवादास्पद कॉमेडी शो एआईबी नॉकआउट में हिस्सा लेने के लिए ‘‘बिना शर्त माफी’’ नहीं मांगते हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना फिल्म शाखा के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने कहा कि एआईबी नॉकआउट के आयोजकों को भी बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.