नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. भाजपा अपने प्रमुख विरोधी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमले कर रही है. आज भाजपा का विज्ञापन लगातार चौथे दिन भी जारी है. कल के गोत्र वाले वि ज्ञापन के बाद आज फर्जी फंड के संबंध में पार्टी ने वि ज्ञापन प्रकाशित करवाया है. गौरतलब […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. भाजपा अपने प्रमुख विरोधी आम आदमी पार्टी पर लगातार हमले कर रही है. आज भाजपा का विज्ञापन लगातार चौथे दिन भी जारी है. कल के गोत्र वाले वि ज्ञापन के बाद आज फर्जी फंड के संबंध में पार्टी ने वि ज्ञापन प्रकाशित करवाया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
गौरतलब है कि कल एनजीओ अवाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और आरोप लगाया था कि पिछले साल 5 अप्रैल की रात बारह बजे चार कंपनियों से 50 -50 लाख रुपये लिये गए . यानी दो करोड़ की रकम चंदे के तौर पर ली गई.
इस मामले पर केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आप को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि ‘अवाम’ ने जो बातें कही हैं, उससे यह मामला गंभीर लग रहा है. आम आदमी पार्टी, जो झूठ के नकाब में रहती है और स्वयं को पारदर्शी बताती है, उससे तो हवाला जैसा मामला लग रहा है. यह कंपनी एक्ट का मामला भी लग रहा है.
आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि जिन कंपनियों ने चंदे दिये उनका पता दिल्ली की झुगगी वाले इलाकों में है. आज भाजपा की ओर से अखबारों में जारी विज्ञापन में बीजेपी का तरफ से लिखा गया है कि ‘फर्जी कंपनियों से मैं काले धन का चंदा भी खाउंखा…और राजनीति में फर्जी स्वच्छता की पुंगी भी बजाउंगा.
कार्टून में कुछ लोगों को एक मशीन में बोरियों से काला धन डालते हुए दिखाया गया है. इसके दूसरी तरफ एक आदमी मफलर और टोपी लगाए है जिसके हाथ में कटोरा है जिस पर चंदा लिखा है. मशीन में दूसरी ओर से चेक निकलते हुए दिखाए गए हैं. इस मशीन की चिमनी से ईमानदारी का धुआं निकल रहा है.