स्वामी विवेकानंद क्वीज में शीर्ष पर रहीं चार मुसलमान छात्राएं

वडोदरा : गुजरात में स्वामी विवेकानंद पर आयोजित लिखित क्वीज में चार मुसलमान महिलाएं शीर्ष पर रही हैं. इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा कि अपने चरित्र निर्माण के लिए छात्रों को प्रेरणादायक पुस्तकें पढनी चाहिए कयोंकि अंतत: इससे राष्ट्र निर्माण होता है. इस अवसर पर पटेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 5:20 AM
an image

वडोदरा : गुजरात में स्वामी विवेकानंद पर आयोजित लिखित क्वीज में चार मुसलमान महिलाएं शीर्ष पर रही हैं. इस अवसर पर छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा कि अपने चरित्र निर्माण के लिए छात्रों को प्रेरणादायक पुस्तकें पढनी चाहिए कयोंकि अंतत: इससे राष्ट्र निर्माण होता है.

इस अवसर पर पटेल ने छात्रों से कहा कि सभी को अपने माता-पिता से मिलने वाले जेब खर्च से धन बचाकर घर में एक छोटा पुस्तकालय बनाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्र का निर्माण सिर्फ चरित्र निर्माण के जरिए संभव है और इसके लिए लगातार प्रेरणादायक पुस्तकें पढना महत्वपूर्ण है.

प्रत्येक छात्र को अपने जेबखर्च से धन बचाकर घर में छोटा पुस्तकालय बनाना चाहिए.’ क्वीज जीतने वाली छात्राएं हैं. जूनागढ के सरकारी हाई स्कूल की रेहाना रहीम, अहमदाबाद के एचबीके न्यू स्कूल की यसराबानू मास्टर, अमरेली के जेएन मेहरा हाई स्कूल की जीलाबानू मुल्तानी और वल्साड के गंगा स्कूल की मरियम खातून असलम.

Exit mobile version