आसाराम गवाह हत्याः सीबीआई जांच की मांग कर रहा है परिवार

मुजफ्फरनगर: आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडन के मामले में दिवंगत गवाह के पिता ने अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.नरेश गुप्ता ने अपने बेटे अखिल की हत्या की जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि यह किसी स्थानीय दुश्मनी का नतीजा नहीं था और यह सीधे तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 3:25 PM
an image
मुजफ्फरनगर: आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडन के मामले में दिवंगत गवाह के पिता ने अपने बेटे की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.नरेश गुप्ता ने अपने बेटे अखिल की हत्या की जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि यह किसी स्थानीय दुश्मनी का नतीजा नहीं था और यह सीधे तौर पर इस महीने उच्च न्यायालय द्वारा आसाराम की जमानत खारिज करने से जुड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि आसाराम की बेटी भारती हत्या के लिए जिम्मेदार हो सकती है क्योंकि वह जमानत पर बाहर है. गुप्ता ने अपने परिवार की सुरक्षा बढाने की भी मांग की क्योंकि उनके बेटे की पत्नी भी मामले में गवाह हैं.
बहरहाल, आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने राज्य के डीजीपी से मृतक के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है. उन्होंने स्थानीय पुलिस जांच पर असंतोष जाहिर किया. आसाराम के रसोइया और निजी सहायक रह चुके अखिल गुप्ता सूरत में आसाराम के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में मुख्य गवाह थे. मुजफ्फरनगर में न्यू मंडी पुलिस थाना इलाके के तहत जानसठ रोड पर उन्हें अज्ञात लोगों ने 11 जनवरी को गोली मार दी थी.
Exit mobile version