कांग्रेस में एक और बगावत की सुगबुगाहट : विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को पत्र लिख दी आंदोलन की चेतावनी

नयी दिल्ली : बगावती सुरों से दो-चार हो रही कांग्रेस के लिए आज दोहरी चुनौती उत्पन्न हो गयी. सुबह पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के लेटर बम के विस्फोट के बाद शाम तक एक और कांग्रेस नेता ने चिट्ठी लिख पार्टी हाइकमान की मुश्किलें बढ़ा दीं. ताजा पत्र प्रकरण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:43 PM
an image
नयी दिल्ली : बगावती सुरों से दो-चार हो रही कांग्रेस के लिए आज दोहरी चुनौती उत्पन्न हो गयी. सुबह पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के लेटर बम के विस्फोट के बाद शाम तक एक और कांग्रेस नेता ने चिट्ठी लिख पार्टी हाइकमान की मुश्किलें बढ़ा दीं. ताजा पत्र प्रकरण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से जुड़ा है, जिन्होंने राज्य की अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.
विजय बहुगुणा ने उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य की हरीश रावत सरकार अगर उनके कार्यकाल में लिये गये फैसलों को लागू नहीं करती तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और रैली भी आयोजित करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं अपनी सरकार के कार्यकाल में लिये गये फैसलों को पूरा करने की मांग कर रहा हूं, जो किसानों और कर्मचारियों से संबंधित हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि किसानों का भुगतान क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत सरकार में वे सारे मंत्री हैं, जो उनकी सरकार में थे. उन्होंने कहा कि उन मंत्रियों को भी उनके कार्यकाल में लिये गये फैसलों को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री पर दबाव बनाना चाहिए. उन्होंने ये सवाल एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में उठाये.
Exit mobile version