न्यूयार्क: दुनिया भर में 74.5 करोड लोग रोजाना अपने मोबाइल उपकरणों पर फेसबुक खोलते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट ने आज यह जानकारी दी. फेसबुक के वैश्विक स्तर पर प्रयोगकर्ताओ की संख्या 1.39 अरब है.

फेसबुक ने कहा कि इनमें से 74.5 करोड़ लोग रोजाना के आधार पर मोबाइल उपकरणों पर इसे खोलते हैं. वहीं मासिक आधार पर सक्रिय प्रयोगकर्ताओं में 1.18 अरब लोग महीने में कम से कम एक बार मोबाइल उपकरण पर फेसबुक खोलते हैं.