‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली: दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने अपने केंद्रीय पुस्तकालय में गूगल की तरह सर्च इंजन की शुरुआत की है जिसकी मदद से छात्र एवं शिक्षक पुस्तकों, अखबारों तथा शोध सामाग्री सहित सभी संसाधनों तक एकसाथ पहुंच स्थापित कर सकेंगे. जेएनयू के कुलपति एसके सोपोरी ने कल ‘एब्सको डिस्कवरी सर्विस’ :ईडीएस: नामक सेवा की शुरुआत की.
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि इससे जेएनयू के शिक्षक, छात्र और शोधार्थी कई संसाधनों को तलाशने पर समय और उर्जा खर्च करने की बजाय गुणवत्तापूर्ण सूचना हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. संस्थान ने कहा, ‘‘भारत में कुछ चुनिंदा संस्थानों में ही एकल खिडकी सर्च की व्यवस्था है.’’ इस मौके पर जेएनयू के पुस्तकालय की नई वेबसाइट और कई कुछ दूसरी वेबसाइट को शुरु किया गया.