गले में संक्रमण से बेदी को चुनाव प्रचार में दिक्कत

नयी दिल्ली : भाजपा के मजबूत गढ करोल बाग और राजेंद्र प्लेस में आज चुनाव प्रचार के वक्त पार्टी की मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरन बेदी अधिकतर समय शांत ही रहीं क्योंकि वे बुरी तरह से गले में संक्रमण से जूझ रही हैं. पार्टी ने कहा था कि बेदी सात फरवरी से पहले दिल्ली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 2:52 PM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा के मजबूत गढ करोल बाग और राजेंद्र प्लेस में आज चुनाव प्रचार के वक्त पार्टी की मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरन बेदी अधिकतर समय शांत ही रहीं क्योंकि वे बुरी तरह से गले में संक्रमण से जूझ रही हैं.

पार्टी ने कहा था कि बेदी सात फरवरी से पहले दिल्ली में 70 रैलियां करेंगी, अब पार्टी कह रही है कि वह विजयी हो जाएंगी और उसके बाद जनता से मुलाकात करेंगी. बेदी ने आज करोल बाग से पार्टी के प्रत्याशी योगेन्द्र चांदोलिया और राजेंद्र प्लेस से पार्टी के प्रत्याशी सरदार आर. पी. सिंह के लिए रोडशो और प्रचार किया.
Exit mobile version