ओबामा ने इबोला का जल्दी पता लगाने के तरीके खोजने को कहा

नयी दिल्ली: इबोला और पोलियो जैसी घातक बीमारियों के विश्व के बहुत से भागों को प्रभावित करने के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज रात इन बीमारियों का जल्द पता लगाने और तत्काल इलाज करने के उपाय खोजने को कहा ताकि इनका प्रसार रोका जा सके. भारत की तीन दिन की यात्रा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 3:10 AM

नयी दिल्ली: इबोला और पोलियो जैसी घातक बीमारियों के विश्व के बहुत से भागों को प्रभावित करने के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज रात इन बीमारियों का जल्द पता लगाने और तत्काल इलाज करने के उपाय खोजने को कहा ताकि इनका प्रसार रोका जा सके. भारत की तीन दिन की यात्रा पर आए ओबामा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस बारे में बात की है कि इन बीमारियों से निपटने के लिए कौन कौन से उपाय किए जा सकते हैं.

मोदी के साथ देशवासियों से ‘मन की बात’ साझा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दुनियाभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे में सुधार की जरुरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (मोदी) और मैंने महामारियों और इनका प्रसार रोकने के लिए कारगर चेतावनी प्रणाली जैसे मुद्दों पर बात की है. अगर इबोला जैसी बीमारी अथवा फ्लू वायरस, या पोलियो उभरते हैं तो इनका जल्दी पता लगाया जाए ताकि यह ज्यादा फैलने नहीं पाएं.’’ उन्होंने इस बात के लिए मोदी की सराहना की कि भारत में इन मामलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं का देशों की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पडता है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह राष्ट्रपति की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में मधुमेह और मोटापे जैसी बीमारियों पर अंकुश की दिशा में काम करना चाहेंगे, ओबामा ने कहा कि उनकी पत्नी मिशेल इस क्षेत्र में पहले से ही काफी काम कर रही हैं और वह व्यापक स्वास्थ्य विषयों पर संगठनों और सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों से जुडना चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version