‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी अब खुलकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ‘हमले’ कर रही हैं. उन्होंने बिना इजाजत अपनी तस्वीर के इस्तेमाल पर केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेज दिया है.
उन्होंने केजरीवाल के नामांकन और नयी दिल्ली में घर न होने को लेकर भी चुनाव आयोग में शिकायत की और उनका पर्चा रद्द करने की मांग की. नयी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार किरण वालिया भी केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग कर चुकी हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी मांग ठुकरा दी थी.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में कई ऑटो के पीछे पोस्टर लगाए थे जिनमें किरण बेदी को अवसरवादी बताया गया था. इस पोस्टर में केजरीवाल ने खुद को इमानदार बताया है जबकि किरण बेदी को अवसरवादी बताया है. दिल्ली में बहुत से ऑटो के पीछे यह पोस्टर चिपकाया गया है.किरण बेदी ने बिना इजाजत अपनी तस्वीर के इस्तेमाल से खफा होकर केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेज दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी केजरीवाल को विवादित बयानों की वजह से कई नोटिस दिये जा चुके हैं. केजरीवाल ने इससे पहले एक चुनावी जनसभा में लोगों से कहा था कि आप पार्टियों से पैसे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस भेजा था.