गणतंत्र दिवस समारोह में बेदी की मौजूदगी पर कांग्रेस व आप ने मचाया बवाल

नयी दिल्ली : कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा की ओर से दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के पहली कतार में वीवीआईपी दीर्घा में बैठने को लेकर आज हमला करते हुए कहा कि यह सत्ता का गंभीर दुरुपयोग है और चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 4:31 AM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा की ओर से दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के पहली कतार में वीवीआईपी दीर्घा में बैठने को लेकर आज हमला करते हुए कहा कि यह सत्ता का गंभीर दुरुपयोग है और चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘वहां होने का हर नागरिक को अधिकार है लेकिन उनके (बेदी) पहली कतार में वीवीआईपी दीर्घा में बैठने से गंभीर सवाल उठते हैं. जब विपक्ष के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तीसरी-पांचवी कतार में बैठे हों तो उन्हें किन योग्यताओं के अनुरुप पहले कतार में बैठाया गया.’

उन्होंने इसे ‘सत्ता का स्पष्ट एवं गंभीर दुरुपयोग’ बताया और कहा कि सार्वजनिक राष्ट्रीय प्रसारकों ने लगातार किरण बेदी को दिखाया जिसपर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस मामला चुनाव आयोग के समक्ष उठाएगी,

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हमारी पार्टी ऐसी करेगी. यह चुनाव आयोग के पास जाने का सही कारण होगा.’ वहीं आप की नेता अतिषी मरलेना ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को निमंत्रित ना कर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे एक ‘पार्टी का गणतंत्र दिवस’ बना दिया.

उन्होंने कहा, ‘आखिरकार यह देश का गणतंत्र दिवस है. यह किसी पार्टी का गणतंत्र दिवस नहीं है और किरण बेदी को निमंत्रित कर एवं पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को ना बुलाकर उन्होंने इसे एक पार्टी का गणतंत्र दिवस बना दिया.’

Exit mobile version