‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
श्रीनगर : गणतंत्र दिवस पर दशक में पहली बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बाधित नहीं हुईं. कश्मीर के मुख्य आयोजन स्थल बख्शी स्टेडियम और अन्य जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस परेड शुरू होने के समय मोबाइल फोन और मोबाइल उपकरणों पर इंटरनेट सेवा बाधित नहीं हुई.
वर्ष 2005 के बाद यह पहली बार है जब कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित नहीं हुईं. बख्शी स्टेडियम में 2005 में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आतंकवादियों द्वारा बम विस्फोट किये जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा ड्रिल के तहत मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को स्थगित करने का कदम उठाया था.