कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की स्थिति अब भी गंभीर
मुंबई : प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. उनका पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ने आज शाम बयान जारी कर कहा कि लक्ष्मण को वेंटिलेटर और दवाओं पर रखा गया है ताकि उनके रक्तचाप को ठीक रखा जा सके. […]
मुंबई : प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. उनका पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ने आज शाम बयान जारी कर कहा कि लक्ष्मण को वेंटिलेटर और दवाओं पर रखा गया है ताकि उनके रक्तचाप को ठीक रखा जा सके.
बयान में कहा गया, वर्तमान में उनकी चिकित्सकीय स्थिति गंभीर है लेकिन नाडी, रक्तचाप, ऑक्सीजन, कार्बन डाईऑक्साइड, खून में इलेक्ट्रोलाइट्स और ग्लूकोज स्थिर हैं. लक्ष्मण (94) को मूत्र संबंधी संक्रमण के कारण शनिवार को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था.