अस्पताल में मरीज ने फांसी लगाई

उज्जैन (मप्र) : उज्जैन के सिविल अस्पताल में आज सुबह एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के आसरोद गांव निवासी पेशे से मजदूर मोहन सिंह पिछली नौ जनवरी से विभिन्न बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती था. उसने आज तडके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:03 PM
an image

उज्जैन (मप्र) : उज्जैन के सिविल अस्पताल में आज सुबह एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के आसरोद गांव निवासी पेशे से मजदूर मोहन सिंह पिछली नौ जनवरी से विभिन्न बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती था.

उसने आज तडके अस्पताल की सीढी की रैलिंग से लटककर फांसी लगा ली. सुबह अस्पतालकर्मियों एवं मरीजों ने उसका शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version