नयी दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानीदिल्‍लीमें आगामी 7 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय को टिकट नहीं दिया गया है. इस पर दिल्ली में प्रदेशभाजपा कार्यालय के बाहर सतीश उपाध्‍याय के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है. लगातार नारेबाजी और समर्थकों का जबरदस्‍त रोष देखने को मिल रहा है.

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्‍ली में 70 विधानसभा सीट के लिए कल 62 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की थी. इस लिस्‍ट में सतीश उपाध्‍याय का नाम नहीं शामिल किए जाने से आज कार्यकताओं ने पार्टी आफिस के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूत्रों की मानें तो कार्यकताओं का गुस्‍सा पार्टी की ओर से अचानक उनके नेता को दरकिनार करके किरण बेदी का नाम मुख्‍यमंत्री पद की दावेदार के रूप में प्रोजेक्‍ट करने के कारणफूटा है.

वहीं, सतीश उपाध्याय का कहना है कि ‘ यह उनका ही फैसला था कि उन्‍हें इस विधानसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ना है. किरण बेदी के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि पार्टी का फैसला सही है. उन्‍होंने कहा कि मुझे किरण बेदी की नेतृत्‍व क्षमता पर पूरा भरोसा है.
उपाध्‍याय ने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत का तोहफा दिया जाएगा.