सीएम उम्मीदवार बनने पर केजरीवाल ने किरण बेदी को दी बधाई,कहा- ट्विटर पर अब अनब्लॉक कर दें

नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा इस चुनाव को चुनौती की तरह देख रही है. कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं किरण बेदी दिल्ली में सीएम पद की उम्मीदवार होंगी. किरण बेदी के नाम का एलान होने के बाद आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:59 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा इस चुनाव को चुनौती की तरह देख रही है. कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं किरण बेदी दिल्ली में सीएम पद की उम्मीदवार होंगी. किरण बेदी के नाम का एलान होने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ने दन्हें बधाई दी है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि किरण जी सीएम उम्मीदवार होने पर आपको बधाई. मैं आपको जनता के सामने बहस करने का न्यौता देता हूं. केजरीवाल ने कहा है कि किरण जी आपने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कृप्या मुझे अनब्लॉक करें. मैं आपको फॉलो करता हूं.

गौरतलब है कि किरण बेदी ही दिल्ली चुनाव की कमान संभालेंगी. इसका ऐलान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में किया. किरण बेदी कृष्णानगर से चुनाव लड़ेंगी. इसी सीट से डॉ. हर्षवर्धन ने विधायक के तौर पर चुनाव लड़ा और जीता था. शाह ने कहा कि किरण बेदी के नाम पर कोई मतभेद नहीं है. किरण का नेतृत्व बीजेपी को जीत दिलाएगा.

इससे पहले किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाने में पार्टी के कुछ नेताओं में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही थी.

Exit mobile version