महाराजा एक्सप्रेस में शाही यात्रा के लिए ओबामा को IRCTC का न्योता
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. वैसे तो अपनी भारत यात्रा के दौरान ओबामा की दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल का दीदार करने की योजना है. अब आइआरसीटीसी अपने […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_1largeimg219_Jan_2015_161015740.jpeg)
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. वैसे तो अपनी भारत यात्रा के दौरान ओबामा की दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल का दीदार करने की योजना है.
अब आइआरसीटीसी अपने राजशाही ट्रेन ‘महाराजा एक्सप्रेस’ में राष्ट्रपति बराक ओबामा को इसकी सैर कराना चाहता है. विदेश मंत्रालय ने इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति लेकर आइआरसीटीसी की तरफ से इस गुजारिश को यूएस अधिकारियों को भेज दिया है. हलांकि, अबतक वहां से ओबामा की यात्रा की पुष्टि नहीं की गयी है. आमंत्रण में यात्रा की दूरी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
आइआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एके मनोचा ने बताया कि ‘हमने 2 महीने पहले ही राष्ट्रपति को आमंत्रण भेज दिया है. उन्होंने हमारे आमंत्रण को नहीं ठुकराया है. हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति और उनके परिवार छोटी सी यात्रा कराने का मौका मिल पाएगा.’
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन दुनिया के शीर्ष राजशाही ट्रेनों में से एक है. इसे 2012, 2013 और 2014 में वर्ल्ड ट्रैवेल अवार्ड प्राप्त है. शाही शान ओ शौकत से सजा हुआ डायनिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, मनोरंजन क्षेत्र, बिजनेस हॉल ट्रेन को शाही अंदाज प्रदान करता है.
मनोचा ने कहा कि अगर ओबामा की यात्रा निश्चित होती है तो उन्हें ट्रेन को तैयार करने में एक दिन का समय लगेगा.