केंद्र अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : नकवी

मुंबई: केंद्र ने आज कहा कि वह अल्पसंख्यकों के समग्र सामाजिक.आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार से उनके लिये बनी विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने और केंद्रीय कोष के उपयोग को कहा. अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह भी कहा कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:59 PM

मुंबई: केंद्र ने आज कहा कि वह अल्पसंख्यकों के समग्र सामाजिक.आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार से उनके लिये बनी विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने और केंद्रीय कोष के उपयोग को कहा. अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह भी कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं में हासिल की गयी प्रगति का प्रतिशत सिर्फ 30 से 45 है जो आधे से भी कम है.

नकवी ने कहा कि केंद्र अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने वादा किया कि किसी भी चुनौती का सामना करने में कोषों की कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अल्पसंख्यकों के कल्याण को बढावा देने के लिए नई योजनाएं और कार्यक्रम तैयार करने को कहा.
नकवी अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एकनाथ खडसे के साथ भी बैठक की. बैठक में महाराष्ट्र में अल्पसंख्यकों से संबंधित विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी.
खडसे ने कहा कि केंद्र अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को वित्तीय सहायता और रियायती ऋण मुहैया कराने के लिए मौलाना आजाद अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम को 100 करोड रुपए देगा. उन्होंने कहा, ‘‘ नकवी ने मुझे बताया कि केंद्र ने निगम को :महाराष्ट्र सरकार के: 100 करोड रुपए का अनुदान देने का फैसला किया है…’’

Next Article

Exit mobile version