कहीं से भी चुनाव लड़ने को स्वतंत्र हैं इल्मी : केजरीवाल

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी के नयी दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लडने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज कहा कि इल्मी आगामी चुनाव में जहां से चाहें, चुनाव लडने के लिए स्वतंत्र हैं. केजरीवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:20 PM
an image

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी के नयी दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लडने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज कहा कि इल्मी आगामी चुनाव में जहां से चाहें, चुनाव लडने के लिए स्वतंत्र हैं.

केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह इस देश की नागरिक हैं और जहां से चाहें, वहां से चुनाव लडने के लिए स्वतंत्र हैं.’’ हालांकि केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन के कुछ ही घंटे बाद इल्मी के एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट किया जो 21 नवंबर, 2013 का है. उस समय इल्मी आप में थीं और उन्होंने इस ट्वीट में भाजपा और कांग्रेस के चंदे को लेकर उनकी आलोचना की थी.
पार्टी की प्रमुख नेता और अल्पसंख्यक चेहरा रहीं इल्मी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में आर के पुरम से किस्मत आजमाई थी और मामूली अंतर से हार गयीं थीं. उसके बाद पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उतारना चाहती थीं लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.लोकसभा चुनाव में दिल्ली की किसी सीट से टिकट देने की इल्मी की मांग को खारिज करते हुए आप ने उन्हें अंतत: गाजियाबाद से उतारा जहां वह हार गयीं.
इल्मी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के कुछ ही दिन बाद केजरीवाल के इर्द-गिर्द एक गुट होने का आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड दिया था.वह दिल्ली भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक वह भाजपा में शामिल नहीं हुई हैं. भाजपा के सूत्र बताते हैं कि इल्मी दो या तीन दिन में भाजपा की सदस्यता ले सकती हैं. भाजपा उन्हें नयी दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ उतार सकती है, लेकिन वह ओखला से चुनाव लडना चाहती हैं.
Exit mobile version