पश्चिम दिल्ली के चर्च में तोड़फोड़, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी इलाके में आज तड़के एक चर्च में दो अज्ञात लोगों ने तोडफोड की.पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह चार बज कर 19 मिनट पर हुयी जो सीसीटीवी में दर्ज हो गयी। पुलिस ने विकासपुरी थाने में मामला दर्ज किया है और हमलावरों को पकडने के लिए प्रयास किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 4:36 PM
an image

नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी इलाके में आज तड़के एक चर्च में दो अज्ञात लोगों ने तोडफोड की.पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह चार बज कर 19 मिनट पर हुयी जो सीसीटीवी में दर्ज हो गयी। पुलिस ने विकासपुरी थाने में मामला दर्ज किया है और हमलावरों को पकडने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

‘अवर लेडी ऑफ ग्रेसेस चर्च’ के सहायक फादर बलराज ने बताया ‘‘सुबह 4.19 मिनट पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनमें से एक चर्च परिसर में प्रवेश कर गया और एक शीशा तोड़ दिया. एक मिनट के बाद उसे निकलते हुये फुटेज में देखा गया है और वह एक मूर्ति नीचे खींच रहा है.’’ यह घटना सुबह छह बज कर 30 मिनट पर बलराज के चर्च पहुंचने पर प्रकाश में आया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा जहां से अपराध और फॉरेंसिक दल ने परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं. हम फादर बलराज और अन्य लोगों के बयान दर्ज कर लिये हैं और एक मामला दर्ज कर लिया है. ’’ पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों व्यक्तियों की पहचान और पकडने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं. एक माह से अधिक समय पहले दिलशाद गार्डन के सेंट सेबस्टियन्स चर्च में तडके आग लगने की घटना हुई थी.
Exit mobile version