काटजू ने कहा, कैटरीना को बनाएं राष्ट्रपति

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस परिषद् के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मरकडेय काटजू ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को देश का राष्ट्रपति बनाने की सलाह दी है. मंगलवार को काटजू ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि कैटरीना कैफ को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया बनाना चाहिए. काटजू ने लिखा कि आर्थिक रूप से बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:48 AM
an image

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस परिषद् के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मरकडेय काटजू ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को देश का राष्ट्रपति बनाने की सलाह दी है. मंगलवार को काटजू ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि कैटरीना कैफ को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया बनाना चाहिए.

काटजू ने लिखा कि आर्थिक रूप से बीमार क्रोएशिया जब मिस ग्रैबर किटरोविक को अपना राष्ट्रपति बना सकता है, तो हम क्यों नहीं. काटजू ने कैटरीना को प्रेसिडेंट बनाने के लिए एक शर्त रखी है.

वह शर्त है कि राष्ट्रपति बनने पर अपने शपथ ग्रहण समारोह में कैटरीना को अपना फेमस गीत ‘शीला की जवानी’ गाना होगा. काटजू ने लिखा है, मैं चुनाव में हमेशा से ही सुंदर महिलाओं का समर्थन करता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि नेता हमेशा चांद दिलाने की बात करेंगे, लेकिन कभी जनता के हित का काम नहीं करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विवादित बयान देकर काटजू चर्चा में रह चुके हैं.

Exit mobile version